रोहतक: सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत, मामला दर्ज

WhatsApp Channel Join Now

रोहतक, 07 जनवरी (हि.स.)। पुरानी सब्जी मंडी थाना के अंतर्गत माता दरवाजा चौक पर हुए सडक़ हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। पुलिस के अनुसार कबीर कालोनी निवासी 62 वर्षीय बलबीर घर से पैदल राशन लेने के लिए माता दरवाजा के पास डिपू पर गया था। जब वह राशन लेकर लौट रहा था तभी एक पंजाब नंबर की फॉर्च्यूनर गाड़ी चालक तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाते हुए आया और बलबीर में टक्कर मार कर मौके से भाग गया।

गाडी की टक्कर से बलबीर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद काफी संख्या में राहगीर मौके पर एकत्रित हो गए। इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। पुलिस ने इस संबंध में परिजनों की शिकायत पर गाड़ी चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

Share this story