सोनीपत में कंबाइन की टक्कर से किसान की मौत

WhatsApp Channel Join Now

सोनीपत, 15 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत के गांव गंगाना में मंगलवार को एक सड़क हादसे

में एक वृद्ध किसान की मौत हो गई। किसान खेत से पशुओं के लिए चारा लेकर लौट रहा था।

इसी दौरान गेहूं काटने जा रही तेज रफ्तार कंबाइन मशीन ने उसको टक्कर मार दी। घायल किसान

को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

रणवीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव गंगाना

जिला सोनीपत का रहने वाला है और खेती-बाड़ी का काम करता है। उनके पिता तकदीर, वह और उनके

परिवार वाले गंगाना बुटाना रोड़ पर खेत से पशु चारा लेकर वापस घर आ रहे थे।

बुग्गी में वह और परिवार के अन्य सदस्य बैठे हुए थे, जबकि उनके पिता बुग्गी के पीछे

पैदल-पैदल आ रहे थे। इसी दौरान गेहूं काटने की कंबाइन का चालक अपने वाहन को तेज रफ्तार

व लापरवाही से चलाता हुआ आया और उनके पिता तकदीर को पीछे से सीधी टक्कर मार दी।

घटना के बाद परिवार के सदस्य तत्काल घायल तकदीर को उठाकर इलाज

के लिए बी.पी.एस अस्पताल खानपुर ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत

घोषित कर दिया। दुर्घटना का मुख्य कारण कंबाइन चालक द्वारा वाहन को तेज गति और लापरवाही

से चलाना बताया गया है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसआई प्रदीप

के नेतृत्व में जांच शुरू कर दी। शिकायतकर्ता की मांग पर मृतक का पोस्टमार्टम कराया

गया। प्राप्त शिकायत और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर थाना बरोदा में मामला दर्ज कर लिया

गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story