कैथल: एजुसेट में लगे चौकीदारों ने प्रदर्शन कर तहसीलदार को दिया ज्ञापन
कैथल, 23 अक्टूबर ( हि.स.)। सोमवार को एजुसेट चौकीदारों ने जिला भर में प्रदर्शन किया। जिला मुख्यालय पर भी लघु सचिवालय में चौकीदारों ने प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन दिया। कैथल में किए गए प्रदर्शन की अगुवाई एजुसेट चौकीदार यूनियन के प्रधान संदीप करोडा ने की।
प्रधान संदीप करोडा ने बताया कि वे 17-18 वर्षो से स्कूलों मे सेवाए दें रहे हैं। उन्हें पक्का करना तो दूर अब तक उन्हें न्यूनतम वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। वेतन के नाम पर उन्हें केवल सात हजार रूपये मासिक दिए जा रहे है।वे भी 5 या 6 महीना बाद दिए जाते हैं। जो उनके साथ भारी अन्याय है। जब कि उनकी ड्यूटी रात दिन की लगी हुईं है। स्कूल में उनसे हर प्रकार का काम लिया जाता है। वे इतनी कम राशि में कैसे परिवार का गुजारा करें। संगठन के सचिव दर्शन सिंह व कैशियर कर्मा राम ने यह भी कहा कि कि उन्हें कौशल रोजगार निगम में भेजने की बजाए विभाग मे पक्का किया जाए।
तहसीलदार को दिए ज्ञापन में चौकीदारों ने जॉब सिक्योरिटी देने पी.ऍफ़ दायरे मे लाने, ई शएसआई कार्ड जारी करने, ग्रेच्युटी देने, सालाना अलाउंस भत्ते भी तुरंत देने की मांग की। सीटू के नेता जयप्रकाश ने कहा कि उन्हें कौशल रोजगार निगम मे धकेलने के भी लगातार प्रयास हो रहे हैं ताकि ताउम्र कच्चे रखा जा सके। इन सब दिक़्क़तों से एजुसेट चौकीदार परेशान हैं। सरकार को तुरंत उनकी मांग व मुद्दों पर संज्ञान लेते हुए हल करना चाहिए ताकि वे निश्चित होकर अपनी सेवाए दें सकें। प्रदर्शन में रिंकू, कृष्ण, भीरा, दल सिंह, परवीन, नरेश, पवन ने भी हिस्सा लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।