हिसार: कर्मचारियों को परेशान करने के आरोप में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया सस्पेंड

हिसार: कर्मचारियों को परेशान करने के आरोप में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया सस्पेंड
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: कर्मचारियों को परेशान करने के आरोप में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया सस्पेंड


मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने दिए तबादले के भी आदेश

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने जिला लोक संपर्क एवं जनपरिवाद समिति की बैठक में सुनी शिकायतें

हिसार, 7 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी ने जिला शिक्षा मौलिक शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मंत्री ने उक्त अधिकारी का अन्यत्र तबादला करने को भी लिखा है।

मंत्री डॉ. बनवारी लाल रविवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं जनपरिवाद समिति की मासिक बैठक में शिकायतें सुन रहे थे। इस संबंध में विभागीय कर्मचारियों ने शिकायत दी थी। जिला मौलिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने शिकायत दी थी कि हिसार की जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया की कार्यप्रणाली अहंकार से भरी हुई है। अधिकारी द्वारा विभिन्न प्रकार से कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। शिकायत पर सुनवाई करते हुए मंत्री ने उपायुक्त व अन्य अधिकारियों से सलाह मशविरा किया और शिकायत को सही मानते हुए उसी समय जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया को सस्पेंड व तबादले करने के निर्देश दिए।

डॉ. बनवारी ने बैठक में 17 मामलों की सुनवाई कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त प्रदीप दहिया ने प्राप्त निर्देशों की पूर्ण अनुपालना का भरोसा देते हुए कहा कि शेष शिकायतों का समाधान भी समयबद्धता के साथ करवाया जाएगा।

एजेंडा में रखी गई शिकायतों की गंभीरता से सुनवाई करते हुए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक में रखे जाने वाले परिवादों में व्यक्तिगत शिकायतों की बजाय व्यापक जनहित तथा सार्वजनिक समस्याओं को प्राथमिकता देना सुनिश्चित करें।

बैठक में गांव किरोड़ी निवासी भतेरी ने जहरीला स्प्रे करके फसल को खराब करने की शिकायत दी थी। पुलिस प्रशासन द्वारा मंत्री को अवगत करवाया गया कि इस मामले में एसआईटी का गठन किया जा चुका था, जिसकी रिपोर्ट आ चुकी है। यह पारिवारिक मामला है, जिसमें कोर्ट में केस विचाराधीन है। मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि कोर्ट के फैसले उपरांत आगामी आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

मिलिट्री स्टेशन हिसार कार्यालय से लेफ्टिनेंट स्टेशन कमांडर अधिकारी यशबीर सिंह ने अपनी शिकायत में लिखा था कि गांव भोजराज में एक प्रशिक्षण केन्द्र तक पहुंचने के मार्ग पर अतिक्रमण किया जा रहा है, जिससे सडक़ की चौडाई 27.5 फीट से घटकर 16 फीट रह गई है। इस कारण सेना वाहनों के आवागमन में समस्या पैदा हो रही है। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी द्वारा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल को अवगत करवाया गया कि जमीन की पैमाइश कर टेंडर लगा दिया गया है, जल्द सडक़ निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

हिन्दुुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story