सोनीपत: कांग्रेस विधायक पंवार के घर से मोबाइल फोन व कंप्यूटर ले गई ईडी

सोनीपत: कांग्रेस विधायक पंवार के घर से मोबाइल फोन व कंप्यूटर ले गई ईडी
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: कांग्रेस विधायक पंवार के घर से मोबाइल फोन व कंप्यूटर ले गई ईडी


सोनीपत, 6 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार के सेक्टर-15 स्थित आवास व कार्यालय पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम तीन दिन के बाद वापस लौट गई है। इस 38 घंटे के दौरान दस्तावेजों को जांचा, मोबाइल व कंप्यूटर इलेक्ट्रानिक डिवाइस के रिकॉर्ड को लिया गया। ईडी टीम शनिवार अलसुबह लौट गई।

ईडी की टीम गुरुवार को सुबह आठ बजे से खनन मामले में जांच करने के लिए सोनीपत में कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार के आवास पर पहुंची पर पांच गाड़ियां लेकर पहुंची थी। ईडी टीम ने गुरुवार देर रात तक विधायक व उनके परिवार से पूछताछ करने के अलावा रिकॉर्ड की जांच की है। शुक्रवार सुबह फिर से टीम जांच करने लगी। ईडी टीम के अधिकारियों ने कागजात की फोटोकॉपी करवाई, जिसके लिए बाहर से फोटो स्टेट मशीन मंगवाई गई थी। काम करने के बाद फोटो स्टेट की मशीन को वापस भेज दिया गया। टीम ने कंप्यूटर व मोबाइल फोन का डाटा जांचा। जब टीम वापस जाने की तैयारी कर ही रही थी कि मुख्यालय से जानकारी मांगने के बाद शुक्रवार को दोपहर को विधायक का मोबाइल कुछ समय के लिए ऑन भी हुआ, लेकिन उनसे बातचीत नहीं हो पाई।

ईडी के छापा डालने की सूचना के बाद विधायक पंवार के जानकारी पार्टी कार्यकर्ता उनके आवास के बाहर घूमते नजर आए। लेकिन टीम के जाने की कोई खास पुख्ता सूचना नहीं मिल पा रही थी। सोनीपत में छापामार कार्रवाई को लेकर चर्चाएं होती रही। आखिर शनिवार की अल सुबह ईडी टीम वापस चली गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story