मनी लॉन्ड्रिंग केस में डीएलएफ के गुरुग्राम कैंपस में ईडी की छापेमारी

मनी लॉन्ड्रिंग केस में डीएलएफ के गुरुग्राम कैंपस में ईडी की छापेमारी
WhatsApp Channel Join Now
मनी लॉन्ड्रिंग केस में डीएलएफ के गुरुग्राम कैंपस में ईडी की छापेमारी


-सुपरटेक के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में र्ईडी की डीएलएफ पर नजर

गुरुग्राम, 25 नवम्बर (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक व उसके सहयोगियों पर कार्रवाई की। ईडी ने गुरुग्राम में डीएलएफ के कार्यालयों में छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार ईडी की डीएलएफ पर यह छापेमारी सुपरटेक कंपनी से संबंधित जांच को लेकर की गई है।

ईडी ने 670 बायर्स से 164 करोड़ रुपये के फ्रॉड के आरोपों में 26 एफआईआर को लेकर यह कार्रवाई की थी। ईडी ने इस साल जून में सुपरटेक के प्रमोटर राम किशोर अरोड़ा को गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया था। आरोप है कि सुपरटेक समूह ने घर खरीदारों से रकम तो ले ली, लेकिन उन्हें समय पर फ्लैट नहीं दिए गए। कई परियोजनाओं को पूरा करने में देरी की गई है। यह एक तरह से मोटी रकम की हेराफेरी की श्रेणी में आता है। बताया जा रहा है कि सुपरटेक समूह ने वर्ष 2013-14 में गुरुग्राम में जमीन खरीदने के लिए ग्राहकों और घर खरीदारों से एकत्रित किए गए 440 करोड़ रुपये महंगी प्रॉपर्टी से एकत्रित किए। आरोप यह भी है कि कंपनी द्वारा घर खरीदारों से एडवांस में रकम ली गई। बैंकों, एनबीएफसी से लोन लिया। बैंक व एनबीएफसी का पैसा एनपीए में बदल गया। बैंकों की ओर से बिल्डर द्वारा ऐसा करने पर इसे धोखाधड़ी करार दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story