यमुनानगर: ईडी टीम ने संदिग्ध घोटाले जांच में रिटायर्ड बिजली कर्मियों से की पूछताछ

यमुनानगर: ईडी टीम ने संदिग्ध घोटाले जांच में रिटायर्ड बिजली कर्मियों से की पूछताछ
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: ईडी टीम ने संदिग्ध घोटाले जांच में रिटायर्ड बिजली कर्मियों से की पूछताछ










यमुनानगर, 22 नवंबर (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ई डी) की टीम यमुनानगर के गांव प्रतापनगर, बहादुरपुर और सपोलिया गांव में बुधवार सुबह को 2018 के एक बिजली घोटाले मामले की जांच को लेकर रिटायर बिजली कर्मचारियों से पूछताछ करने पहुंची।

यमुनानगर में ईडी की 24 टीमों ने अलग-अलग जगह पर छापेमारी की। सभी पूछताछ बिजली विभाग के रिटायर कर्मचारी से हुई। साल 2018 में बिजली विभाग से रिटायर कर्मचारी को जब रिटायरमेंट के वक्त पैसा दिया गया तो उसमें कुछ नकली नोट दिए गए थे। जिसमें विभाग के अकाउंटेंट ने आत्महत्या कर ली थी। लेकिन अब ईडी इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। यमुनानगर जिले के बहादुरपुर गांव में बिजली विभाग के रिटायर कर्मचारी ओमप्रकाश के घर पर परिवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मारा। ओमप्रकाश के घर को बाहर से बंद कर दिया गया। अन्दर पुलिसकर्मी और ईडी के अधिकारी मौजूद रहे। वहीं प्रताप नगर और सिपोलिया गांव में रहने वाले दोनों रिटायर्ड बिजली कर्मियों की मृत्यु हो चुकी है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story