सोनीपत: ईडी व सीबीआई भाजपा ने बनाया अपना टूल किट: कुलदीप शर्मा
सोनीपत, 27 सितंबर (हि.स.)। गन्नौर में कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप शर्मा ने शुक्रवार को
कहा कि भाजपा ने ईडी,सीबीआई को अपना टूल किट बना लिया है। सुरेंद्र पंवार के मामले
में यह बात साबित भी हुई है।
वे रेलवे रोड स्थित
एक जन सभा में बोल रहे थे। उन्होंने बेगा, पुगथला, जाहरी, उदेशीपुर, पांची जाटान, डबरपुर,
पुरखास, देवडू में जनसंपर्क किया। कुलदीप शर्मा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की
एक तरफा हवा बताई। लोग़ बीजेपी के 10 साल के शासन से परेशान है। इनेलो, जजपा व आम आदमी
पार्टी का कोई अस्तित्व ही नहीं है।
सीधा मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है। शर्मा
ने कहा कि उम्मीदवाों के बीच चुनाव करते समय उनका चरित्र भी देखना चाहिए। उन्होंने
विरोधियों का भी सम्मान किया है। 36 बिरादरी के साथ मिल कर चले और उनके सुख दुख में
शामिल रहे। विकास के मामले में गन्नौर को पीछे नहीं रहने दिया। गांवों में करोडो रुपयों
की ग्रांट दी। इस बार फिर प्रदेश में कांग्रेस सरकार बन रही है, यदि मौका चूके तो गन्नौर
फिर से पिछड़ जाएगा। वह विधायक बने तो गन्नौर में विकास व रोजगार के मामले में कसर नहीं
छोड़ेंगे। इस मौके पर कांग्रेस वरिष्ठ नेता सुरेंद्र दहिया, रणधीर मलिक, संतोष गुलिया,
महिपाल पांची, अजीत ठेकेदार, सुरेंद्र बैरागी, हरिप्रकाश शर्मा, रविंद्र पहल, बहादुर
पहलवान, देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।