भूकंप के झटकों से हिला सोनीपत,दहशत का माहौल

WhatsApp Channel Join Now

-गुरुवार की सुबह

झज्जर रहा भूकंप का केंद्र, 4.4 तीव्रता दर्ज

सोनीपत, 10 जुलाई (हि.स.)। सोनीपत में गुरुवार की सुबह अचानक धरती डोल उठी। दिल्ली-एनसीआर

सहित हरियाणा के कई जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। सुबह 9:08 बजे के आसपास

आई इस प्राकृतिक हलचल ने लोगों को चौंका दिया।

भूकंप का केंद्र झज्जर जिले के पास रहा, जहां इसकी तीव्रता

4.4 दर्ज की गई। यह झटके दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा, रोहतक और

सोनीपत तक महसूस किए गए।

सोनीपत शहर व आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी कंपन साफ-साफ

महसूस की गई। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि झटके तेज थे और घरों की दीवारें तक हिलती

महसूस हुईं। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस अनुभव को साझा करते हुए इसे हाल के वर्षों

का सबसे स्पष्ट भूकंप बताया। राजरानी ने बताया कि वह रसोई में थी अचानक झटके से लगे

तो वह रसोई से बाहर आ गई। हालांकि, अब तक किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

प्रशासन व आपदा प्रबंधन दल सतर्क हैं। जिलों में स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।

विशेषज्ञों का कहना है कि यह झटका क्षेत्रीय भूगर्भीय हलचलों

का परिणाम हो सकता है। प्रशासन ने नागरिकों से अफवाहों से बचने और सतर्क रहने की अपील

की है। सोनीपत में भी जिला प्रशासन ने आपातकालीन टीमें सक्रिय कर दी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story