जींद: एबीवीपी ने 15 दिनों तक फ्री फोटो स्टेट छात्रों के लिए हेल्प डेस्क पर मुहैया करवाई
जींद, 6 अगस्त (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में 2024-25 के एडमिशन के दौरान छात्रों को सुविधा देने के लिए 15 दिनों तक हैल्प डेस्क लगाया है। इस हेल्प डेस्क पर मुफ्त फोटो स्टेट की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। ईकाई अध्यक्ष सचिन चांदपुर व उपाध्यक्ष मयंक बंसल ने बताया कि 15 दिन के दौरान एबीवीपी ने छात्रों के लिए करीब 12 हजार प्रिंट निकाले हैं।
फोटो स्टेट के लिए छात्रों को दूर-दूर घूमना पड़ता था व युनिवर्सिटी कैंपस में स्थित फोटो स्टेट की दुकान द्वारा रेट निर्धारित न होने की वजह से छात्रों से मनमानी रुपये भी लिए जाते थे। जिला संयोजक परमिंद्र ने बताया कि छात्रों को असुविधा न हो, इसके लिए विश्वविद्यालय व महाविद्यालय कैंपस में 24 घंटे छात्रों को असुविधा होने पर तत्पर रहते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने छात्रों को सुविधा देने के लिए फोटोस्टेट की एक मुहीम चलाई है।
उन्होंने कहा कि समय पर रिजल्ट ने आने की वजह से इस बार बहुत से छात्र एडमिशन लेने से वंचित रहे हैं। तीन वर्षों से ग्रुप इंश्योरेंस, एजुकेशनल टूर व कई सुविधाओं की पैसे विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों से वसूल रहा है परंतु उनमें सुविधाएं नहीं दे रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन केवल अपने शौक सुविधाओं की और ध्यान दे रहा है। जब भी विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्राओं की समस्याओं से अगवत करवाया जाता है तो उनके द्वारा बजट न होने की बात कही जाती है। परंतु करोड़ों रुपये एयर कंडीशनर व सोफे, कुर्सियां खरीदने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन के पास बजट आ जाता है।
विश्वविद्यालय की बस एक साल से दिख से खराब पड़ी है वह विश्वविद्यालय के पास कोई भी एंबुलेंस नही है। परंतु इन जरुरी चीजों को छोड़ कर एयर कंडीशनर लगाना कुर्सियां खरीदना इन चीजों पर ध्यान दिया जा रहा है। सरकार द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन को दिया जाने वाला बजट प्रदेश के नागरिकों के मेहनत की कमाई है, उस पैसे का इस्तेमाल सर्वप्रथम विश्वविद्यालय को छात्रों को सस्ती शिक्षा देने के लिए करना चाहिए। परंतु विश्वविद्यालय प्रशासन पहले अपनी सुख सुविधाओं पर ध्यान देता है। तीन वर्षों से युनिवर्सिटी अर्न वाइल लर्न स्कीम लागू करने का प्रयास कर रही है। परंतु आज तक नहीं कर पाई है। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद इन मांगों को लेकर जल्द ही आंदोलन करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।