गुरुग्राम: आत्मनिर्भर भारत के लायक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रही है सरकार: नितिन गडकरी
-गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन समारोह में कही यह बात
गुरुग्राम, 11 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत बनाने का लक्ष्य रखा है। सरकार उसी के लायक इन्फ्रास्ट्रक्चर बना रही है। द्वारका एक्सप्रेस-वे उसी का एक नमूना है। इसमें अंडरपास हैं, आरओ हैं, टनल हैं। इसका अलग तरीके का ही डिजाइन है। इस प्रोजेक्ट में 20 प्रतिशत की बचत हुई है।
गडकरी ने कह कि पंजाब, हरियाणा, कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड जैसे राज्यों को इस एक्सप्रेस-वे को फायदा पहुंचेगा। इससे लाखों लोगों को फायदा होगा। यह स्टेट ऑफ आर्ट प्रोजेक्ट है। ये प्रोजेक्ट बनाते समय काफी हाईटेक तकनीक का प्रयोग हुआ। इसमें कचरे का उपयोग किया गया। ये रोड बनाते समय 12 हजार पेड़ों को बचाने में भी सफलता मिली है। हमने उन्हें काटने के बजाय उन्हें दूसरी जगह ट्रांसप्लांट किया है। नितिन गडकरी ने कहा कि हिंदुस्तान का नेशनल हाईवे नेटवर्क अमेरिका के बराबर होगा। अमेरिका ने इस पर आपत्ति की थी कि हिंदुस्तान का इन्फ्रास्ट्रक्चर अमेरिका से भी अच्छा है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक जाम की समस्या को सुलझाने के लिए केंद्र सरकार लागातार काम कर रही है।
दस साल के अंदर जो गुरुग्राम में चार चांद लगे हैं: इंद्रजीत सिंह
समारोह में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पिछले एक महीने के दौरान दूसरी बार आगमन होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। प्रधानमंत्री गुरुग्राम से परिचित हैं। यहां पर समय बिताया है। यह भी जानते हैं कि हरियाणा के राजस्व में सबसे अहम योगदान गुरुग्राम का है। सबसे ज्यादा सर्विसेज के हेडक्वार्टर हैं तो वह गुरुग्राम में हैं। पिछले दस सालों के अंदर जो गुरुग्राम में चार चांद लगे हैं वह अतुलनीय है। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पिछले दस साल में हरियाणा ने तरक्की की है।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।