हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम हेलीहब की जमीन का प्रस्ताव केंद्र को भेजा: दुष्यंत

हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम हेलीहब की जमीन का प्रस्ताव केंद्र को भेजा: दुष्यंत
WhatsApp Channel Join Now
हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम हेलीहब की जमीन का प्रस्ताव केंद्र को भेजा: दुष्यंत


डीपीआर व फिजिबिल्टी पर दो सप्ताह में आएगी रिपोर्ट

चंडीगढ़, 4 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने गुरुग्राम में हेली हब के निर्माण के लिए करीब तीस एकड़ जमीन केन्द्र सरकार को स्थानांत्रित करने के लिए पत्र जारी कर दिया है। सोमवार से इस परियोजना पर केंद्र सरकार तथा केंद्र की कंपनी पवन हंस काम शुरू कर देगी।

दुष्यंत चौटाला रविवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपने विभागों का रिपोर्ट कार्ड जारी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में हेलीहब निर्माण का काम शुरू हो गया है। द्वारका एक्सप्रेस-वे के निकट करीब तीस एकड़ जमीन का चयन करके शनिवार को केंद्र सरकार को इस बारे में पत्र लिखकर सूचित कर दिया गया है। इस संबंध में हरियाणा सरकार, केंद्र सरकार तथा पवन हंस कंपनी के बीच पहले ही एमओयू हो चुका है। डीपीआर के लिए पैसे मंजूर कर दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि अब अगले दो सप्ताह के भीतर पवन हंस कंपनी के विशेषज्ञ डीपीआर के आधार पर फिजिबिल्टी की जांच करके अपनी रिपोर्ट केंद्र व हरियाणा को देंगे और इसके बाद गुरुग्राम में हेली हब निर्माण का काम शुरू हो जाएगा।

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से करीब 13 किलोमीटर दूर हेली हब बनाया जा रहा है। जहां से जरूरत के अनुसार हेली एंबुलेंस, प्राइवेट चार्टर आदि की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि हिसार एविएशन को लेकर भी हालही में अलांइस एयर के साथ एमओयू हो चुका है। यही नहीं अलांइस एयर कंपनी हिसार के बाद अंबाला से भी साप्ताहिक कनेक्टिविटी देने के लिए राजी हो गई है। कंपनी के साथ हिसार के लिए किए गए एमओयू में ही अंबाला को भी शामिल कर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story