कैथल: मीडिया आग में घी डालकर मेरे कपड़े फड़वाने का काम कर रहा है: दुष्यंत चौटाला
बोले: 200 पर नहीं जाएगी भारतीय जनता पार्टी, पार्टी छोड़कर जाने वालों को शुभकामनाएं
कैथल, 9 अप्रैल (हि.स. )। हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि जो लोग आज लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। हो सकता है विधानसभा चुनाव में दोबारा वापस लौट कर आ जाएं। पार्टी छोड़कर जाने वालों को वे शुभकामनाएं देते हैं। हरियाणा में पार्टी सभी 10 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। जिसको लेकर पार्टी आने वाले दिनों में पार्टी बैठक करके उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। वे मंगलवार देर रात पत्रकारों से बातचीत के दौरान भड़क गए और बोले कि आखिर वे उनके मुंह से क्या कहलवाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि मीडिया आग में घी डालकर उकसाने का काम कर रही है। मेरी गाड़ी पर हमले और कपड़े फड़वाना चाहती है। पहले दिन कहा था और आज भी कहता हूं कि हमने हरियाणा को सशक्त बनाया कमजोर नहीं बनाया। दुष्यंत चौटाला बोले कि किसानों से माफी क्यों मांगी जाए। गांव के अंदर किसानों के ग्रुप होते हैं। जो अलग-अलग पॉलिटिकल पार्टियों से जुड़े होते है। उन ग्रुपों के साथ कभी भी एक समय पर कोई भी नहीं बैठ सकता।
200 सीट भी पार नहीं कर पाएगी भारतीय जनता पार्टी
बीजेपी के 400 पार के नारे पर बोलते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा की एक समय था की इंदिरा गांधी ने भी कहा था इंदिरा इज इंडिया। इस चुनाव में भारत की जनता प्रधानमंत्री को बता देगी की 200 सीट तक पहुंचना भी बहुत मुश्किल है।उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी पर आरोप लगाते हुए कहा की मंडियों में किसानों को नमी के नाम 300 रूपए का कट लगाकर किसानों को लूटा जा रहा है और मंडियों में हैफेड के कमीशन एजेंट के बिठाकर आढ़तियों की जेब पर भी ताला लगाने का काम किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।