जींद : जिला कारागार से मोबाइल फोन, अफीम तथा चरस बरामद
जींद, 31 मई (हि.स.)। सर्च अभियान के दौरान जिला कारागार में तीन संदिग्ध पैकिंग बरामद की गई, जिसमें मोबाइल, अफीम तथा चरस थी। जेल उपाधीक्षक की शिकायत पर शनिवार को सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात तीन युवकों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक, परिजनर एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वीरवार को जेल उपाधीक्षक सुरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जेल परिसर में जेल कर्मियों द्वारा तलाशी अभियान चला गया था।
तलाशी के दौरान बैरक नंबर एक के पास, कैंटीन पार्क तथा बैरक एक तथा दो के बीच तीन पैकिंग मिली। जब पैकिंगों को खोल कर देखा गया तो एक पैकिंग में चार मोबाइल सेट मिले। दूसरी पैकिंग में अफीम जैसा आठ ग्राम नशीला पदार्थ मिला। जबकि तीसरी पैकिंग में 12 ग्राम चरस पाई गई। जिन्हें कब्जे में ले लिया गया। जब आसपास लगे सीसी टीवी कैमरों का खंगाला गया तो पट्रोप पंप की सामने वाली गली में बाइक खड़ी कर तीन युवक आते दिखाई दिए। जो पट्रोल पंप की दीवार फांद कर दीवार के साथ आते दिखाई दिए। जो दीवार पार से बॉलिग कर पैकिंगों को जेल परिसर में फैक कर फरार हो गए। शुक्रवार को जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि जेल उपाधीक्षक की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम तथा परिजनर एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।