जींद : डीसी ने वेबकॉस्टिंग रूम से की मतदान प्रक्रिया की निगरानी

जींद : डीसी ने वेबकॉस्टिंग रूम से की मतदान प्रक्रिया की निगरानी
WhatsApp Channel Join Now
जींद : डीसी ने वेबकॉस्टिंग रूम से की मतदान प्रक्रिया की निगरानी


जींद, 25 मई (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने शनिवार सुबह से ही लघु सचिवालय स्थित सभागार में बनाए गए वेब कॉस्टिंग रूम से जिलाभर के मतदान केंद्रों की निगरानी की। उन्होंने जरा सी कमी नजर आने पर ही संबंधित पीओ को निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि लघु सचिवालय के सभागार में वेब कॉस्टिंग रूम स्थापित किया गया, जहां से जिला में बनाए गए सभी 1033 पोलिंग बूथों पर मतदान प्रक्रिया की सीसी टीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी मोहम्मद इमरान रजा शनिवार सुबह-सुबह ही वेबकॉस्टिंग रूम में पहुंचे। उन्होंने जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों के अनेक सैंकड़ों पोलिंग बूथों की वेब कॉस्टिंग के माध्यम से निगरानी की। उन्होंने वहां पर बनाई गई व्यवस्थाओं को देखा। सीसीटीवी के माध्यम से स्टाफ के काम करने का तरीका देखा। निगरानी के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि पोलिंग बूथों पर अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश न करे। केवल मतदान करने वाला व्यक्ति ही अंदर आए।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story