हिसार : मां के चाल-चलन पर शक के चलते बेटे ने मां को गोली मारी, मौत

हिसार : मां के चाल-चलन पर शक के चलते बेटे ने मां को गोली मारी, मौत
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : मां के चाल-चलन पर शक के चलते बेटे ने मां को गोली मारी, मौत


पत्नी के बयान पर पुलिस ने किया हत्या का मामला दर्ज

एएसपी प्रतीक गहलोत व दो डीएसपी सहित सीन आफ क्राइम की टीम ने जुटाये तथ्य

हिसार, 5 मई (हि.स.)। जिले के कस्बा आदमपुर के जवाहर नगर में एक बेटे ने अपने मां के चाल चलन पर शक करते हुए उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। गोली मारने के बाद वह अपनी पत्नी के पास गया और बोला मैनें मां को मार दिया वह गली में पड़ी है।

सूचना मिलने पर वह गली में गई और अपनी सास के सिर से खून बहता देख अपने देवर को इस बारे में सूचना दी। मामले की सूचना मिलने पर आदमपुर पुलिस महिला कर्मचारियों सहित मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक जानकारी जुटाई। बेटे द्वारा मां की हत्या की सूचना मिलने पर आदमपुर थाने का कार्यभार संभाल रहे अंडर ट्रेनिंग आईपीएस अधिकारी प्रतीक गहलोत, डीएसपी बरवाला गौरव शर्मा व डीएसपी सतपाल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना कर आवश्यक जानकारी जुटाई। सीन ऑफ क्राइम से डॉ. जोगेंद्र व ओमप्रकाश शर्मा भी मौके पर पहुंचे और आवश्यक तथ्य जुटाएं।

पुलिस को दिये बयान में जवाहर नगर निवासी संतोष देवी ने बताया कि वह घरेलू कार्य करती है। उसकी शादी करीब चार महीने पहले जवाहर नगर वासी कमल के साथ हुई थी। उसकी सास रोशनी देवी के दो लड़के व दो लड़कियां है व एक लड़का रूपेश उर्फ भकल को गोद ले रखा है। उसकी सास रोशनी देवी उनसे अलग अकेली रहती एवं वह व उसका पति किराये का मकान लेकर रहते है। रविवार तड़के करीब दो बजे उसका पति कमल उसके पास आया और कहा कि उसने मां को गोली मार दी व मां गली में पड़ी है। उसने गली में जाकर देखा तो उसकी सास रोशनी गली में पड़ी थी और उसके सिर से खून बह रहा था। उसने इस बारे में अपने देवर रुपेश उर्फ भकलू को बताया और वह मौके पर आया एवं उसने डायल 112 पर फोन करके पुलिस को बुलाया।

संतोष ने बताया कि उसका पति कमल उसकी सास रोशनी देवी के चाल चलन पर शक करता था और उसी के चलते उसने उसकी गोली मारकर हत्या की है। पुलिस ने संतोष के बयान के आधार पर कमल को नामजद करते हुए उसके खिलाफ हत्या व शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

आदमपुर थाना के उप निरीक्षक घनश्याम ने बताया कि पुलिस ने मृतका रोशनी देवी की पुत्रवधु संतोष के बयान पर कमल पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story