फतेहाबाद: रंजिश के चलते युवक ने घर के बाहर खड़ी कार में लगाई आग

फतेहाबाद: रंजिश के चलते युवक ने घर के बाहर खड़ी कार में लगाई आग
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: रंजिश के चलते युवक ने घर के बाहर खड़ी कार में लगाई आग


फतेहाबाद, 26 अप्रैल (हि.स.)। शिव चौक क्षेत्र में गुरुवार की देर रात स्कूटी पर सवार होकर आए युवक ने घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी। पड़ोसी युवक द्वारा समय रहते देख लेने पर आग को बुझा दिया गया। आग लगने से कार का टायर और अंदर की सीटें जल गईं। शुक्रवार को मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।

कार में आग लगाने की यह घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है, जिसमें दिख रहा है कि एक युवक स्कूटी पर आता है और कार का शीशा तोड़कर उसमें आग लगा देता है। कार मालिक ने भूना निवासी विक्की नामक युवक पर आग लगाने का आरोप लगाया है। शिव चौक क्षेत्र निवासी चिराग ने बताया कि देर रात विक्की नामक शख्स स्कूटी पर सवार होकर आया और उनके घर के बाहर खड़ी कार का चालक साइड का शीशा पत्थर से तोड़, फिर कार के ऊपर कोई ज्वलनशील पदार्थ छिडक़ कर आग लगा दी। उन्होंने बताया कि पास में ही रहने वाले युवक ने समय रहते यह सब देखा तो उसने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझा दी, नहीं तो पूरी गाड़ी जल जाती। उन्होंने बताया कि विक्की उनसे पुरानी रंजिश रखता है और पहले उसने फोन पर उन्हें धमकी दी थी, जिसके बाद यह घटना हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story