यमुनानगर : कोहरे ने रोकी वाहनों की रफ्तार, सड़कों पर रेंगे वाहन
यमुनानगर, 26 दिसंबर (हि.स.)। कड़ाके की ठंड और घना कोहरा लोगों को परेशानी का सबब बन रहा है। घने कोहरे की वजह से मंगलवार सुबह यमुनानगर शहर की सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। सड़कों पर लाइटों को जलाकर वाहन चलते नजर आए। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए डीटीओ विभाग जागरूक कर रहा है।
सोमवार को जिले में दिन का पारा 18.4 और रात का पारा 7 डिग्री सेल्सियस रहा था। घने कोहरे के कारण सड़क पर दृश्यता 10 मीटर से भी कम रही। मौसम विभाग की मानें तो 30 व 31 दिसंबर को बूंदाबांदी व हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद आने वाले 15 दिन कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग धुंध का यलो अलर्ट जारी कर चुका है। धुंध बढ़ने की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में भी इजाफा हुआ है। डीटीओ हैरतजीत कौर का कहना है कि हमने दिसंबर माह से वाहनों व पेड़ों पर रेडियम टेप लगाने का काम शुरू किया है। करीब 5 हजार से अधिक वाहनों को कवर करने का निर्णय लिया है। इसमें सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वाहन चालकों को भी जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घने कोहरे में वाहन चालकों को सावधानी से चलना चाहिए और कोशिश करें कि दिन निकलने पर ही अपने सफ़र को शुरू करें। यातायात नियमों की पालना करते हुए अपने वाहन को धीमी गति से चलाएं।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।