जींद : मतदान के दिन जिला में प्रत्येक बूथ पर तैनात रहेगी स्वास्थ्य विभाग की टीम
जींद, 21 मई (हि.स.)। आगामी 25 मई को लोकतंत्र का महापर्व है। अत्यधिक गर्मी के प्रकोप के चलते जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा के आदेशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी सभी मतदान केंद्रों पर जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं का इंतजाम कर दिया गया है। गर्मी से बचाने के लिए सभी पोलिंग बूथों पर पर्याप्त मात्रा में ओआरएस के घोल की व्यवस्था की गई है, वहीं दूसरी ओर एंबुलेंस की सेवा भी 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।
25 मई को लोकसभा के लिए मतदान होना है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन में सभी पोलिंग बूथों पर भयंकर गर्मी के चलते पर्याप्त मात्रा में ओआरएस की व्यवस्था की गई हैं। नागरिक अस्पताल के डिप्टी सीएमओ डा. रमेश पांचाल ने मंगलवार को बताया कि मतदान के दिन 25 मई को जरूरत पडऩे पर नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के जिला के प्रत्येक पोलिंग बूथ पर विभाग की टीम तैनात की गई है। जिसमें एएनएम के साथ आशा वर्कर भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पोलिंग बूथों पर तैनात की गई टीमों के अलावा स्वास्थ्य विभाग ने मोबाइल हैल्थ टीमों का भी गठन किया है। जो किसी भी जरूरत के समय मौके पर हाजिर होंगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि यदि मतदान के दौरान पोलिंग बूथ पर कोई भी नागरिक अपने आप को अस्वस्थ महसूस करे तो वह वहां पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम से संपर्क करें और अपने स्वास्थ्य की जांच करवाएं ताकि जरूरत के अनुरूप प्राथमिक उपचार ले सके। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के दिन पोलिंग बूथों पर धूम्रपान निषेध किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।