रोहतक: घरेलु कलह के चलते बेटे ने बुजुर्ग पिता की बेहरमी से की हत्या
चमारिया गांव में हुई वारदात, पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
डीएसपी व एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल का किया निरीक्षण, परिजनों से की पूछताछ
रोहतक, 24 अप्रैल (हि.स.)। सदर थाना के अंतर्गत गांव चमारिया में घरेलू कलह के चलते एक कलयुगी बेटे ने डंडे से हमला कर अपने बुजुर्ग पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। डीएसपी व एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर परिजनों से इस बारे में पता किया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक के दो बेटे है। बड़ा बेटा सब्जी मंडी में सब्जियों का काम करता है, जबकि छोटा बेटा नशे का आदी है और बताया जा रहा है कि पहले भी कई बार छोटा बेटा घर में झगड़ा कर चुका है। पुलिस ने इस संबंध में नामजद आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह गांव चमारियां निवासी 80 वर्षीय चरत सिंह का शव खून से लथपथ घर के बाहर गली में पड़ा हुआ मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत सदर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। मृतक के बेटे अशोक ने पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई सत्यवान नशे का आदी है।
बुधवार की सुबह वह अपने पिता चरत सिंह को खाना खिलाकर सब्जी मंडी में किसी काम से गया था तभी उसके चाचा के लडक़े ने फोन कर उसे बताया कि चरत सिंह का शव गली में पड़ा हुआ है। अशोक ने बताया कि उसके छोटे भाई सत्यवान ने ही पिता चरत सिंह के सिर में डंडे से हमला कर उसकी हत्या की है। सत्यवान अविवाहित है और पहले भी वह कई बार पिता के साथ झगड़ा कर चुका है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संबंधित स्थान पर दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।