कैथल: डीटीपी विभाग ने 8 एकड़ में बन रही अवैध कॉलोनी के निर्माण गिराए
कैथल, 12 मार्च (हि.स.)। जिला नगर योजनाकार कार्यालय ने जिला प्रशासन के सहयोग से अर्बन एरिया कैथल में पनप रही अवैध कालोनी में तोड़-फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस प्रशासन के सहयोग से विभाग ने अर्बन एरिया कैथल के अंतर्गत पड़ने वाली राजस्व सम्पदा, पट्टी कायस्थ सेठ में लगभग 8 एकड़ में पनप रही अवैध कॉलोनी में 20 डीपीसी तथा 10 से अधिक अवैध निर्माणों को शुरूआती चरण में ही जेसीबी से तोड़ दिया।
डीटीपी कार्यालय का अमला पुलिस बल के साथ अवैध कॉलोनी को हटाने के लिए दोपहर को 2 जेसीबी मशीन के साथ पहुंचा और कालोनी में अवैध निर्माणों को हटाने का कार्य शुरू किया। जिला नगर योजनाकार रोहित चौहान ने बताया कि पट्टी कायस्थ सेठ में लगभग आठ एकड़ भूमि पर बिना विभागीय अनुमति के सड़कें बना कर अवैध कॉलोनी विकसित करने का मामला संज्ञान में आया था, जिसके बाद कार्यालय द्वारा भूस्वामी और प्रॉपर्टी डीलरों को एचडीआर एक्ट 1975 की धाराओं के तहत नोटिस जारी करके कॉलोनी विकसित करने के लिए जरूरी अनुमति प्राप्त करने वाले आदेश दिए गए थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।