हिसार : फायर करके सिनेमा मालिक से मांगी 50 लाख की रंगदारी
एसपी, एएसपी, डीएसपी व अन्य अधिकारी पहुंचे, जांच में जुटी टीमें
हिसार, 13 जनवरी (हि.स.)। शहर की रेड स्कवेयर मार्केट स्थित एमिनेंट मॉल में मिराज सिनेमा संचालक से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में अभी पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस की विभिन्न टीमें बदमाशों की पड़ताल में जुटी हैं।
मिराज सिनेमा संचालक को दो बदमाशों ने शुक्रवार रात चिट्ठी फेंक कर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की, इसके बाद गालियां निकालते हुए मॉल में एक चिट्ठी फेंकी। चिट्ठी में हरियाणवी भाषा में लिखा था कि 'ये पर्ची ऑनर तक पहुंचा देना, 50 लाख रुपये चाहिए तो चाहिए। इसके बाद दोनों बदमाश अपने तीसरे साथी के साथ बाइक पर भाग गए।
मामले की सूचना मिलने के बाद डीएसपी विनोद शंकर व शहर थाना प्रभारी व अन्य पुलिस बल के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल की। एसपी मोहित टांडा और एएसपी राजेश मोहन भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूछताछ की। बताया जा रहा है कि बीते दिन तीन युवक एक बाइक पर रेड स्क्वेयर मार्केट स्थित एमिनेंट मॉल के पास पहुंचते हैं। एक युवक बाइक पर ही बैठा रहता है। युवक बाइक से उतरकर एनिमेट मॉल के मेन गेट के बाहर पहुंचा, जिन्होंने अपने चेहरे ढके हुए हैं, एक युवक की पीठ पर बैग टंगा हुआ है, सफेद रंग की शर्ट स्वेटर पहने युवक हवाई फायर करता है जबकि दूसरा युवक पर्ची फेंकता है।
इस दौरान एक युवक गालियां निकालते हुए सिक्योरिटी गार्ड को बोला है कि मालिक को बोल देना कि गोली मार देंगे। इसके बाद बाइक सवार युवक दोनों साथियों को बाइक पर बिठाकर रामपुरा मोहल्ले की तरफ भाग जाता है। पुलिस ने मॉल के बाहर लगे कैमरों में कैद हुआ पूरा वाक्या देखा और जांच पड़ताल शुरू की। अभी बदमाशों का पता नहीं चल पाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।