हिसार : दो प्लॉटों पर कब्जे के मामले में डीएसपी प्रदीप यादव गिरफ्तार
पंचकूला कोर्ट में सरेंडर करने
से पूर्व ही एसआईटी ने दबोचा डीएसपी को
अदालत ने डीएसपी को चार दिन के
रिमांड पर भेजा
हिसार, 16 अगस्त (हि.स.)। पुलिस
की स्पेशल इन्वेस्गिेशन टीम (एसआईटी) ने शहर के मिर्जापुर चौक के पास दो प्लॉटों पर
कब्जे के मामले में पंचकूला में तैनात हरियाणा पुलिस के डीएसपी प्रदीप यादव को गिरफ्तार
किया है। प्रदीप यादव हिसार में भी तैनात रह चुके हैं और यहां रहते हुए उन पर मिर्जापुर
चौक के पास द विकास मार्ग वेल्फेयर सोसायटी के दो प्लॉटों पर कब्जा करने का केस चल
रहा है।
बताया जा रहा है कि डीएसपी प्रदीप
यादव ने इस मामले में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत की याचिका
लगाई थी, जो नामंजूर हो गई। इसके बाद डीएसपी प्रदीप कुमार आत्मसर्मपण करने के लिए जैसे
ही पंचकूला कोर्ट पहुंचे तो उससे पहले ही एसआईटी ने उन्हें दबोच लिया। एसआईटी ने डीएसपी
को अदालत में पेश करके चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। इस मामले में पुलिस डीएसपी
के तीन साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।पुलिस सूत्रों के अनुसार एसआईटी ने
इस मामले में रामअवतार, सुनील व सुरजीत को गिरफ्तार किया था। एसआईटी ने उनसे पूछताछ
की तो डीएसपी प्रदीप यादव की भूमिका सामने आई। इसके बाद से पुलिस डीएसपी की गिरफ्तारी
के लिए प्रयास कर रही थी। बताया जा रहा है कि केस में नाम सामने आने के बाद डीएसपी
प्रदीप यादव कुछ समय से अंडरग्राउंड हो गए थे। प्लाट पर कब्जे के मुख्य आरोपी ऋषिनगर
के रहने वाले आरोपी राजकुमार उर्फ राजा गुर्जर की अग्रिम जमानत याचिका अदालत खारिज
कर चुकी है। इसके बाद पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय से भी जमानत याचिका को खारिज
किया जा चुका है। अभी उसकी गिरफ्तारी बाकी है।
पुलिस के अनुसार इस संबंध में
सेक्टर 16-17 निवासी सतबीर सिंह की शिकायत पर धोखाधड़ी से प्लाट हड़पने का केस दर्ज
किया गया था। एचटीएम थाना पुलिस ने इस संबंध में इस वर्ष 19 जुलाई शिकायत के आधार पर
राजकुमार उर्फ राजा, मुकेश, रामअवतार व सुरजीत के खिलाफ केस दर्ज किया था। डीएसपी का
नाम सामने आया तो एसआईटी ने डीएसपी के घर पर छापा मारा था जिसमें कई दस्तावेज बरामद
किए थे।
चर्चा है कि मामले की गहनता से
जांच की जाए और एसआईटी कड़ाई से पूछताछ करे तो कब्जाधारी गिरोह का नेटवर्क बेनकाब हो
सकता है। इससे गिरोह से जुड़े अन्य पुलिस कर्मियों के नाम उजागर होने सहित अन्य सरकारी
विभागों की मिलीभगत का खुलासा होगा। कब्जाधारी गिरोह ने सेक्टर 16-17 वासी सतबीर सिंह
के उक्त सोसाइटी में दो प्लॉट्स कब्जा रखे थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।