पानीपत जेल के डीएसपी का हार्ट फेल होने से निधन
चंडीगढ़, 23 अक्टूबर (हि.स.)। पानीपत जेल में तैनात डीएसपी जोगिंदर देशवाल का सोमवार की सुबह हार्ट फेल होने से निधन हो गया। घटना के समय वह जिम में रोजाना की तरह एक्सरसाइज कर रहे थे। देशवाल रविवार की रात करनाल स्थित अपने घर गए थे।
डीएसपी के निधन के बाद से पानीपत पुलिस प्रशासन समेत हरियाणा पुलिस में शौक की लहर दौड़ गई है।जोगिंद्र देशवाल काफी समय जेल में वार्ड चेकिंग के दौरान बंदी निगरानी के डीएसपी रहे हैं। पिछले कुछ समय से वे जेल में बने तेल कोल्हू, दरी फैक्टरी समेत अन्य कारखानों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इस बार जेल में शुरू हुई फैक्टरी में अच्छे तरीके से काम हो, बंदियों को भी कुछ नया सीखने को मिले, इसी के चलते उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई थी। डीएसपी के निधन पर हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर, डीजी जेल समेत कई अधिकारियों ने शोक व्यक्त किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।