सोनीपत: जिला व सत्र न्यायाधीश प्रमोद गोयल ने स्पेशल होम का किया निरीक्षण
सोनीपत, 28 फरवरी (हि.स.)। जिला एवं सत्र न्यायधीश एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रमोद गोयल ने बुधवार को स्पेशल होम का औचक निरिक्षण किया। उपस्थित किशोर बंदी से उनकी कानूनी सहायता संबंधित आवश्यकताओं व परेशानियों का जायजा लिया।
उन्होंने उनसे उनकी पढ़ाई, खाने-पीने के बारे में बातचीत की। अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां पर रहने वाले किशोर बंदियों को वे सभी सुविधाएं मुहैया करवाएं जिसके वे हकदार हैं। उन्होंने स्पेशल होम में रसोई का निरीक्षण करते हुए किशोर बंदियों को मिलने वाले खाने की जांच की कि उन्हें किस प्रकार का खाना दिया जा रहा है। अगर किसी को यहां कोई समस्या आ रही है तो वे उन्हें बताएं तुरंत उस समस्या का समाधान किया जाएगा। उनके साथ मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव अशोक कुमार मान शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।