यमुनानगर में बेकाबू ट्रक डिवाइडर तोड़ पुलिस पोस्ट में घुसा, बाल-बाल बचे पुलिस कर्मी

WhatsApp Channel Join Now

चालक समेत मध्य प्रदेश निवासी तीन काबू

यमुनानगर, 08 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर जिले के थाना सदर क्षेत्र में नेशनल हाईवे-344 पर कलानौर पुलिस नाके के पास बुधवार की रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए जा रहे एक ट्रक ने नियंत्रण खोते हुए हाईवे के डिवाइडर पर चढ़कर पुलिस नाके पर बनी लोहे की पोस्ट को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के वक्त मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई। टक्कर इतनी भीषण थी कि डिवाइडर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि पुलिस नाके पर लगा सरकारी सीसीटीवी कैमरा, पांच बड़ी स्ट्रीट लाइटें, केबल तार और अन्य उपकरण टूटकर क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि हादसे में कोई पुलिसकर्मी या राहगीर घायल नहीं हुआ।

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने ट्रक को मौके पर ही रोक लिया और चालक समेत उसमें सवार तीन लोगों को नीचे उतारा। तीनों नशे की हालत में पाए गए। ट्रक में प्लाई बोर्ड लदा हुआ था। पूछताछ में चालक ने अपना नाम सुनील रावत निवासी जिला ग्वालियर (मध्य प्रदेश) बताया। उसके साथ मौजूद व्यक्तियों की पहचान महेश गज्जर निवासी जिला शिवपुरी और दीपक निवासी करेरा, जिला शिवपुरी (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई। शिकायतकर्ता एसपीओ दीपक कुमार ने बताया कि वह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ हाईवे पर नाकाबंदी ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान कलानौर की ओर से आ रहा ट्रक तेज रफ्तार और लापरवाही से चलता दिखाई दिया। चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और ट्रक सीधे डिवाइडर पर चढ़ाते हुए पुलिस पोस्ट से टकरा गया, जिससे वहां तैनात पुलिसकर्मियों को जान बचाने के लिए पीछे हटना पड़ा।

सूचना मिलने पर पुलिस चौकी कलानौर से अतिरिक्त बल मौके पर पहुंचा। थाना सदर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Share this story