महाराष्ट्र से ट्रक में लोड की थी रबड़ फोम, कैथल में जांच की तो मिला नशे का जखीरा
पुलिस पूछताछ में पता करेगी सरगना का नाम
कैथल, 21 नवंबर (हि.स.)। स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट में एक ट्रक चालक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अफीम व चूरा पोस्त बरामद किया है। जिसे वह ट्रक में मध्य प्रदेश से लेकर कैथल पहुंचा था। अदालत ने ट्रक चालक को पुलिस रिमांड पर भेजा है।
एसपी उपासना ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी पीएसआई अमन की अगुवाई में एएसआई प्रदीप कुमार को टीम सोमवार को रात्रिकालीन गश्त दौरान हिसार चडीगढ़ बाईपास रोड कैथल पर ग्योंग कठवाड़ चौराहा के पास मौजूद थी। पुलिस को सूचना मिली कि ट्रक चालक मंडवाल निवासी पलविंदर सिंह उर्फ गोल्डी चूरा पोस्त में अफीम की तस्करी करता है।
पलविंदर का ट्रक कंटेनर नरवाना की तरफ से आने वाला है। सूचना पाकर पुलिस ने चंडीगढ़ हिसार रोड पर ग्योंग कठवाड़ चौराहा नाकेबंदी कर ली। कुछ समय बाद नरवाना की तरफ से आए कंटेनर को रुकवा कर पुलिस ने पलविंदर को काबू कर लिया। सूचना देकर मजिस्ट्रेट के तौर पर नायब तहसीलदार कैथल आशीष कुमार को सूचना दी गई। तहसीलदार के समक्ष ली गई कंटेनर की तलाशी के दौरान कंटेनर में एक पॉलिथीन में लिपटी 500 ग्राम अफीम बरामद हुई।
ट्रक में महाराष्ट्र से चंडीगढ़ के लिए फोम व रबड़ लोड थे। जिनके साथ ट्रक से 58 कट्टे बरामद किए गए। दिन में 24 की कट्टों में 480 किलोग्राम डोडा पोस्त व 34 कट्टों में भरी गई 1020 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद की गई। सब इंस्पेक्टर कमलजीत ने मौका पर पहुंचकर चालक पलविंदर को गिरफ्तार कर लिया। बरामद की गई अफीम व चूरा पोस्त की कीमत एक करोड़ 50 लाख रुपए बताई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।