हिसार : ड्रग मुक्ति कैंप के पहले दिन 15 ड्रग पीड़ितों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

हिसार : ड्रग मुक्ति कैंप के पहले दिन 15 ड्रग पीड़ितों ने करवाया रजिस्ट्रेशन
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : ड्रग मुक्ति कैंप के पहले दिन 15 ड्रग पीड़ितों ने करवाया रजिस्ट्रेशन


प्रबुद्ध लोगों ने प्रार्थना सभा से किया ड्रग मुक्ति शिविर का शुभारंभ

एडीजीपी की टीम ने पाबड़ा में लगाया नशा मुक्ति कैंप

हिसार, 15 अप्रैल (हि.स.)। हिसार रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. एम. रवि किरण के मार्गदर्शन में रेंज को ड्रग मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे व्यापक अभियान के तहत सोमवार को उनकी ड्रग मुक्ति टीम ने गांव पाबड़ा के ग्राम सचिवालय में नशा मुक्ति कैंप का शुभारंभ किया। कैंप का शुभारंभ ग्राम पंचायत व नशा मुक्ति टीम के साथ-साथ गांव के प्रबुद्ध लोगों ने किया।

गांव में सोमवार को लगाए गए शिविर के दौरान ग्रामीणों ने एडीजीपी द्वारा समाज भलाई के लिए किए जा रहे उत्तम कार्यों के लिए उनका आभार जताया। शिविर के पहले दिन गांव के करीब 15 युवाओं ने स्वेच्छा से शिविर मे भाग लिया व नशे की लत से छुटकारा पाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। नशा मुक्ति टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सीमा ने बताया कि टीम ने गांव पाबड़ा में डोर टू डोर सर्वे कर अब तक 25 लोगों की पहचान की है जो ड्रग की लत से प्रभावित है। इनमें से 15 युवाओं ने उपचार के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है वहीं गांव में और भी नशा पीड़ित सामने आने की संभावना है।

नशा मुक्ति कैंप में मंगलवार को आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी नशा पीड़ित मरीजों की काउंसलिंग व उपचार शुरू करेंगे। शिविर के दौरान आयुष विभाग के योग शिक्षक भी ड्रग पीड़ितों को योग के माध्यम से इस लत से छुटकारा दिलाने के लिए भी अपनी सेवाएं देंगे। सात दिन तक चलने वाले शिविर में ड्रग पीड़ितों की दिनचर्या और उनकी मानसिकता में बदलाव के लिए भी उन्हें योग शिक्षा के साथ-साथ है प्रेरक व्याख्यान भी दिलवाए जाएंगे।

गांव के सरपंच दर्शन सिंह ने हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर, हिसार रेंज के एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण एवं पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा का इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के प्रयासों के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। ड्रग मुक्ति टीम ने गांव के उन संवेदनशील कॉलोनी में भी दौरा किया जहां के युवा नशे की लत में पड़े हुए हैं वहां नशा तस्करी बारे भी टीम को सूचना मिली थी। इस अवसर पर गांव के सरपंच दर्शन सिंह, सतबीर सिंह, विक्रम सिंह, जसवीर सिंह, मोनू, दयानंद सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story