कैथल: नशे की गोलियों के साथ ड्रग तस्कर गिरफ्तार

कैथल: नशे की गोलियों के साथ ड्रग तस्कर गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: नशे की गोलियों के साथ ड्रग तस्कर गिरफ्तार


कैथल, 11 अप्रैल (हि.स. )। एंटी नारकोटिक सेल ने नशीली टेबलेट का धंधा करने के एक आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। सेल ने थाना गुहला क्षेत्र अंतर्गत से नशीली टेबलेट का धंधा करने वाले आरोपी के कब्जे से 100 प्रतिबंधित नशीली गोलियां व छह सिरिंज बरामद की है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी एसआई बलराज सिंह की अगुवाई में एएसआई मंजीत सिंह की टीम शाम के समय पेट्रोलिंग दौरान गांव स्यो माजरा में मौजूद थी। जहां पर गुप्त सूत्रों से पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि गांव स्यो माजरा निवासी लखविंद्र सिंह नशीली दवाइयां बेचने का धंधा करता है। जो कुछ देर में अपने घर से प्रतिबंधित नशीली गोलियां लेकर ग्राहकों को बेचने के लिए जाने वाला है। यदि तुरंत दबिश दे उसके घर पर की जाए तो आरोपी को नशीला दवाइयों सहित काबू किया जा सकता है। पुलिस ने दबिश के लिए टीम बना लखविंद्र सिंह के घर पर नियमानुसार दबिश देकर संदिग्ध लखविंद्र सिंह को काबू कर लिया।

पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंची ईटीओ कैथल कंचन पांडे के समक्ष जब संदिग्ध की नियमानुसार कार्रवाई अंतर्गत तलाशी ली गई, तो आरोपी के कब्जे में पॉलीथिन से 10 पत्तों से 100 अल्प्राजोलम नामक 100 नशीली गोलियां तथा छह सिरिंज बरामद हुई। पूछताछ दौरान आरोपी टैबलेट रखने के संबंध में कोई दस्तावेज पुलिस को नहीं दिखा सका। पुलिस ने ड्रग कंट्रोल ऑफिसर से संबंध स्थापित कर जांच की तो ये गोलियां प्रतिबंधित बताई। जिस बारे आरोपी के खिलाफ थाना गुहला में केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story