हिसार : किरतान में चलाया नशा मुक्त भारत अभियान

हिसार : किरतान में चलाया नशा मुक्त भारत अभियान
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : किरतान में चलाया नशा मुक्त भारत अभियान


हिसार, 17 जून (हि.स.)। नेहरू युवा केंद्र एवं आजाद हिन्द युवा क्लब किरतान के सहयोग से नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम चलाया गया। इसमें बच्चों व ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। गांव सलेमगढ़ में मानवी कुश्ती एकेडमी अखाड़ा में आजाद हिन्द युवा क्लब के प्रधान कपूर सिंह आर्य ने सोमवार को कहा कि नशा एक दीमक की तरह है जो इंसान के शरीर को धीरे-धीरे समाप्त करता जाता है।

सरकार नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए प्रयास करती रहती है। इस सामाजिक कुरीति को खत्म करने के लिए शासन, प्रशासन अपने स्तर पर कदम उठाते है। ऐसे में युवाओं की बहुत बड़ी जिम्मेवारी बनती है कि समाज में फैली इस बुराई से दूर रहकर इसके उन्मूलन के लिए आगे आएं। युवा पीढ़ी देश का कर्णधार है। देश को उन्नति और प्रगति के पथ पर अग्रसर करने के लिए युवाओं को नशा प्रवृति से दूर रहना चाहिए ताकि भारत नशा मुक्त हो। जो व्यक्ति स्वयं नशा नहीं करेगा तो आने वाली पीढ़ी भी नशा नहीं करेगी। इसलिए नशा न करने का संकल्प लें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में प्रोमिल आर्य, दीपिका, कोच गुरदीप पहलवान, कोच मुकेश, सरपंच रामपाल फौजी, राजीव, अनूप बैनीवाल, संदीप शाहपुर आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story