हिसार : एडीजीपी की नशा मुक्ति टीम ने मिर्जापुर में लगाया नशा मुक्ति शिविर

हिसार : एडीजीपी की नशा मुक्ति टीम ने मिर्जापुर में लगाया नशा मुक्ति शिविर
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : एडीजीपी की नशा मुक्ति टीम ने मिर्जापुर में लगाया नशा मुक्ति शिविर


हिसार, 12 जून (हि.स.)। हिसार रेंज के एडीजीपी डॉ. एम रवि किरण के निर्देशन में रेंज में चलाए जा रहे ड्रग मुक्ति अभियान के तहत बुधवार को गांव मिर्जापुर में पुनः सर्वे करके अनुसूचित जाति चौपाल में नशा मुक्ति शिविर लगाया। इस दौरान पुलिस की नशा मुक्ति टीम ने नशे से पीड़ित लोगों को नशे से छुटकारा पाने के प्रति प्रेरित किया।

शिविर में डॉ. सचिन व एएमओ डॉ. बलवीर सिंह पहुंचे। उन्होंने एक-एक नशा पीड़ित की काउंसलिंग की व जरूरतमंद युवाओं को दवा देकर उपचार शुरू किया। शिविर में अतिथि के रूप में एडीजीपी कार्यालय के प्रवक्ता पहुंचे। उन्होंने बताया कि जिला हिसार में अब तक 100 गांवों को ड्रग मुक्त बनाने की दिशा में किए कार्य व उनके परिणामों की पुनः समीक्षा के लिए अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत गांवों के सभी ड्रग पीड़ित युवाओं से मिलकर उनके उपचार एवं वर्तमान स्थिति बारे पूरी रिपोर्ट ली जाएगी। उपचार से वंचित पीडितों की भी काउंसलिंग व उपचार शुरू करवाया जाएगा।

प्रवक्ता के अनुसार इसी कड़ी में 14 जून को गांव सातरोड कलां में नशा मुक्ति कैंप लगाया जाएगा। इस अवसर पर सरपंच साधुराम ने कहा गांव के उद्धार के लिए पुलिस टीम जो काम कर रही है वह मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने इस सहयोग के लिए हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर, हिसार रेंज के एडीजीपी डॉ. एम रवि किरण, हिसार के पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा का आभार जताया। नशा मुक्ति शिविर के दौरान नशा मुक्ति टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सीमा रानी, उपनिरीक्षक हवा सिंह सहित सरपंच साधुराम, ईशु सोनी, गुरुचरण, अजमेर सिंह, हरदयाल सिंह, नसीब, करण, सतीश, सत्यवान, रवि, कल्याण सिंह सहित अन्य कई मौजिज व्यक्ति मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story