यमुनानगर: नशे का अवैध कारोबार सरकार के संरक्षण में चल रहा है: सुशील गुप्ता
यमुनानगर, 16 नवंबर (हि.स.)। जहरीली शराब मामले में मृतकों के परिवारों को मुआवजा राशि देने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद सुशील गुप्ता के नेतृत्व में गुरुवार को मृतक के परिवारों और कार्यकर्ताओं ने लघु सचिवालय पर जोरदार प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला जलाया। इसके बाद जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा में जहरीली शराब पीकर मरने वालों नही पता था कि इसमें जहर मिला है। यह प्रकरण सरकार और प्रशासन दोनों की मिलीभगत से हुआ है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश में नशा कारोबार सरकार की नाक के नीचे और उसके संरक्षण हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिन ठेकेदारों की भूमिका इस पूरे प्रकरण में रही है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। अगर सरकार और प्रशासन चाहता तो इतने लोगों की जान नहीं जाती।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यहां पर दो दिन के दौरे पर थे, लेकिन उन्होंने इसका संज्ञान नही लिया। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अनिल विज ने विधानसभा में बताया है कि उनकी सरकार के कार्यकाल में 500 से अधिक लोगों को जाने जहरीली शराब पीने से गई है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इन मृतकों के आश्रित परिवारों को 1 करोड़ रूपये की मुआवजा राशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। इस मौके पर डा.अशोक तंवर, चित्रा सरावरा बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।