यमुनानगर: पांच हजार महिलाओं को दिया जाएगा ड्रोन चलाने का कौशल प्रशिक्षण: राजेश सपरा

यमुनानगर: पांच हजार महिलाओं को दिया जाएगा ड्रोन चलाने का कौशल प्रशिक्षण: राजेश सपरा
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: पांच हजार महिलाओं को दिया जाएगा ड्रोन चलाने का कौशल प्रशिक्षण: राजेश सपरा














यमुनानगर, 6 मार्च (हि.स.)। देश में लखपति दीदी सम्मेलन आयाजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को संबोधित किया। प्रदेश में बुधवार को खंड, जिला व राज्य स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। गुरु नानक कन्या महाविद्यालय यमुनानगर के सभागार में भी आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा मुख्यातिथि तथा शक्ति वंदन कार्यक्रम की जिला संयोजक रोजी आनंद मालिक शामिल रहीं।

भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्ग दर्शन में महिला सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर महत्वपूर्ण कदम उठाए गए। सरकार द्वारा पूरे देश में स्वयं सहायता समूह को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लखपति दीदी योजना के तहत प्रदेश की पांच हजार महिलाओं को ड्रोन चलाने का कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, ताकि वह प्रति वर्ष एक लाख रुपए से अधिक कमा सकें।

समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व चेयरपर्सन रोजी मलिक आनन्द ने कहा कि स्वयं सहायता समूह सदस्यों द्वारा बनाए गए उत्पादों को बेचने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा बस-स्टैंडस पर दुकान उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इसी तरह मुख्यालय पर साझा बाजार की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि महिलाएं स्वरोजगार के रूप में चलाई जा रही योजनाओं को अपनाकर अपना जीवन स्तर ऊंचा उठाएं।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story