फतेहाबाद: ड्रोन दीदी सुनीता को मिला साढ़े 9 लाख का ड्रोन

फतेहाबाद: ड्रोन दीदी सुनीता को मिला साढ़े 9 लाख का ड्रोन
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: ड्रोन दीदी सुनीता को मिला साढ़े 9 लाख का ड्रोन


फतेहाबाद, 13 मार्च (हि.स.)। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही ड्रोन दीदी नामक योजना के तहत जिले के गांव बुवान निवासी 31 वर्षीय सुनीता का चयन हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा करीब साढ़े 9 लाख रुपए की कीमत का ड्रोन उसे आजीविका हेतु प्रदान किया गया है। इस योजना का लाभ उठाने वाली सुनीता भूना ब्लॉक की एकमात्र महिला है, जो स्वयं सहायता समूह की भी सदस्य रही हैं।

महिला को प्रोत्साहित करने में जिला कार्यक्रम अधिकारी सतबीर सिंह, ब्लाक कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार व ब्लॉक कोलेस्ट्रॉल कोऑर्डिनेटर सुशील यादव की अहम भूमिका रही है।

स्वयं सहायता समूह की सदस्य सुनीता पत्नी दीपक कुमार बुवान गांव में घरेलू कार्य करती हैं, जो किसानों हेतु चलाई जा रही ड्रोन दीदी नामक योजना से प्रभावित हुई। इसके बाद सुनीता को प्रोत्साहित करने में जिला कार्यक्रम अधिकारी सतवीर सिंह, ब्लॉक प्रोग्राम अधिकारी संजय कुमार व ब्लॉक कलस्टर को ऑर्डिनेटर सुशील यादव ने ड्रोन दीदी नामक योजना से अवगत करवाया। योजना को पूरी तरह समझने के बाद सुनीता ने गुरुग्राम में 14 से 27 जनवरी तक आयोजित ट्रेनिंग कार्यक्रम में भी भाग लिया। इसके बाद सफल प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत 11 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली के उषा कॉम्प्लेक्स में देश की 104 महिलाओं को ड्रोन प्रदान किया गया। इसमें सुनीता ने भी अपना नाम अंकित करवाया। सुनीता का कहना है कि ड्रोन के माध्यम से वह भुना ब्लॉक की विभिन्न खेतों में स्प्रे कार्य करके अपनी आजीविका व परिवार का कुशल संचालन करेगीं।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story