हिसार: बदलेगा प्रदेश का मौसम, बूंदाबांदी व हल्की बारिश संभावित
सुबह के समय छाई रहेगी धुंध, बढ़ेगी ठंडक
रबी फसलों के लिए फायदेमंद माना जा रहा बदला मौसम
हिसार, 28 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश का मौसम अगले कुछ दिनों तक बदला रहेगा। इस बदलाव के चलते बादलवाई व कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी भी हो सकती है। बदलते मौसम व बूंदाबांदी के चलते ठंडक बढ़ने की संभावना बन गई है। इसके साथ ही सुबह के समय हल्की धुंध छाए रहने की संभावना है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम में ऐसा परिवर्तन पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हो रहा है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से वर्तमान में जो परिवर्तन मौसम में देखा जा रहा है, वह आगे भी जारी रह सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में कुछ स्थानों पर हलकी बारिश की संभावना भी बनती जा रही है। माना जा रहा है कि इस बूंदाबांदी के बाद तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी। फिलहाल लगभग एक सप्ताह से बदलाव वाला मौसम रहने व बादल छाए रहने के कारण दिन के तापमान में पहले ही गिरावट दर्ज की जा रही है और अब फिर लगभग चार-पांच दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान लगाया गया है। इससे ठंडक और ज्यादा बढ़ने की सभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण होने वाली बूंदाबांदी रबी फसलों के लिए लाभदायक रहेगी। अभी गेहूं की फसल की कुछ दिन पहले ही बिजाई हुई है और अब उसे पानी की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में बदलता मौसम गेहूं में पानी की कमी को न केवल दूर करेगा बल्कि बूंदाबांदी व इसके बाद आने वाली ओस की बूंदे फसलों में पानी से ज्यादा फायदा करेगी। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार धुंध व ओस की बूंदे फसलों की बढ़वार व उत्पादन में फायदा करती है।
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. एमएल खिचड़ का कहना है कि हरियाणा में मौसम आमतौर पर एक दिसंबर तक परिवर्तनशील बने रहने की संभावना है। एक और पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण राज्य में 29 नवंबर रात्रि से एक दिसंबर के दौरान बीच-बीच में आंशिक बादलवाई होने तथा कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावित है। इसके बाद दो से पांच दिसंबर के दौरान मौसम आमतौर पर खुश्क तथा उत्तरी व उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से राज्य में रात्रि तापमान में हल्की गिरावट होने, दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी रहने तथा सुबह के समय हल्की धुंध रहने की संभावना है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।