हिट एंड रन कानून को स्थगित करने की बजाय वापिस ले केन्द्र सरकार : मनोज राठी

हिट एंड रन कानून को स्थगित करने की बजाय वापिस ले केन्द्र सरकार : मनोज राठी
WhatsApp Channel Join Now
हिट एंड रन कानून को स्थगित करने की बजाय वापिस ले केन्द्र सरकार : मनोज राठी


हिट एंड रन कानून को स्थगित करने की बजाय वापिस ले केन्द्र सरकार : मनोज राठी


राज्यभर से आए चालकों ने किया प्रदर्शन, दिया अधिकारियों को ज्ञापन

हिसार, 3 जनवरी (हि.स.)। केन्द्र सरकार द्वारा बनाए हिट एंड रन कानून के खिलाफ राज्यभर से आए चालकों ने शहर में जोरदार प्रदर्शन किया और प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि कानून को केवल स्थगित ना किया जाए बल्कि तुरंत प्रभाव से वापिस लिया जाए।

प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज राठी ने किया। क्रांतिमान पार्क में बुधवार को एकत्रित होकर प्रदर्शनकारी लघु सचिवालय तक गए और लघु सचिवालय के गेट के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए मनोज राठी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने यह कानून बनाकर चालक वर्ग की गर्दन पर तलवार रख दी है। चालक वर्ग हर समय भय के साये में रहेगा और वह ठीक ढंग से अपना काम नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा कि चालकों की दो दिन की हड़ताल के बाद मंगलवार रात को सरकार ने यह कहा है कि फिलहाल इस कानून को लागू नहीं किया जाएगा। सरकार की गुमराह करने वाली बात यह है कि बातचीत में चालक संघ के प्रतिनिधियों को शामिल ही नहीं किया गया और झूठी व गुमराह करने वाली घोषणा कर दी। यही नहीं, सरकार ने यह कहा है कि कानून को फिलहाल लागू नहीं किया जाएगा, यानि सरकार की नीयत में खोट है और वह ज्यादा नहीं तो लोकसभा चुनाव के बाद इस कानून को हर हाल में लागू करेगी। ऐसे में चालक वर्ग बिल्कुल चुप नहीं बैठेगा और इस कानून को वापिस करवाने के लिए संघर्ष करता रहेगा। आप नेता ने कहा कि कोई भी चालक दुर्घटना करके खुश नहीं है लेकिन यदि परिस्थितिवश दुर्घटना हो जाती है तो सरकार ने उसके लिए फांसी का फंदा तैयार कर दिया है, जो जनविरोधी है। उन्होंने आम जनता से आह्वान किया कि वह भी इस कानून को वापिस करवाने के संघर्ष में साथ दें क्योंकि यह केवल बस या ट्रक चालकों का संघर्ष नहीं है, हर चालक की बात है और आज के समय में हर घर में चालक है।

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से आए चालक शामिल रहे। इनमें मुख्य रूप से धर्मबीर कापड़ो, नरेन्द्र जींद, कालूराम कैथल, जसबीर फतेहाबाद, विजय रोहतक, अनिल कापड़ो, अनिल पानू व गुरतेज सिरसा सहित राज्य के विभिन्न जिलों से आए चालक शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story