सोनीपत: दो बसों की हुई टक्कर में घायल चालक दम तोड़ा
सोनीपत, 17 सितंबर (हि.स.)। खरखौदा में सोमवार को खुर्मपुर मोड़ के पास दो प्राइवेट बसों
की आमने-सामने की टक्कर हो गई थी। जिसमें 50 से ज्यादा सवारियां घायल हो गई थी। इस
दुर्घटना में झज्जर के गांव खरमान निवासी बस चालक हरविंदर गंभीर रूप से घायल हो गया
था। जिसे इलाज के लिए पीजीआई रोहतक ले जाया गया। इलाज के दौरान चालक हरविंदर की मंगलवार
को मौत हो गई।
बस के परिचालक दीपक ने दूसरी बस के चालक अजीत सिंह के खिलाफ
पुलिस में मामला दर्ज कराया है। उनका कहना है कि वे खरखौदा से बहादुरगढ की ओर से जा
रहे थे दूसरी ओर से चालक अजीत सिंह अपनी बस को लापरवाही व तेजगति से चला रहा था। चालक
हरविंदर ने बस को सड़क से समतल की तरफ बचाने के लिए उतारा था, लेकिन फिर भी अजीत सिंह
द्वारा सीधी टक्कर मारने के कारण यह दुर्घटना घटित हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर
जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।