चालक ने ट्रक के पीछे लगाई फांसी, मानसिक रूप से था परेशान
फतेहाबाद,15 मार्च (हि.स.)। जिले के गांव बिसला के पास एक ट्रक चालक ने अपने ट्रक के पीछे संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सीन ऑफ क्राइम की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार जींद के गांव बिड़ताना निवासी सूरजभान पिछले कई सालों से ट्रक चलाता था और ट्रक में ही सोता था। शुक्रवार सुबह लोगों ने देखा कि ट्रक के पीछे सूरजभान का शव फांसी के फंदे से लटका है। उन्होंने इसकी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी इसकी सूचना दी।
सदर थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह किसी ने पुलिस को सूचना दी कि ट्रक के पीछे डाले के ऊपर जो सपोर्ट होती है उस पर फांसी लगाकर किसी ने आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची और शव फंदे पर लटका मिला। बताया जा रहा है कि चालक सूरजभान मानसिक रूप से परेशान था। इसी के चलते आत्महत्या की है। मामले में परिजनों के बयान पर इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।