सोनीपत: एक्सप्रेस वे पर हादसा चालक की मौत, हेल्पर घायल

सोनीपत: एक्सप्रेस वे पर हादसा चालक की मौत, हेल्पर घायल
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: एक्सप्रेस वे पर हादसा चालक की मौत, हेल्पर घायल


सोनीपत, 1 जून (हि.स.)। खरखौदा के पाई गांव के पास एक्सप्रेस वे पर शनिवार को एक वाहन द्वारा पीछे से टाटा एस गाड़ी को टक्कर मारने से चालक की मौत हो गई और हेल्पर घायल हो गया।

गांव कटकैया उत्तर प्रदेश निवासी मोहित ने बताया कि उसका भाई रोहित टाटा एस गाड़ी में अपने हेल्पर अलीपुर निवासी राजीव कुमार के साथ सोनीपत से अलीपुर जा रहे थे। शनिवार की सुबह 5:30 बजे के करीब पाई गांव के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक वाहन ने तेजी से उनकी टाटा एस गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे इस दुर्घटना में उसका भाई रोहित व राजीव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों को खरखौदा के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया और राजीव कुमार को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story