सिरसा: डॉ. वेद बेनीवाल ने छोड़ी भाजपा की प्राथमिक सदस्यता

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: डॉ. वेद बेनीवाल ने छोड़ी भाजपा की प्राथमिक सदस्यता


सिरसा, 15 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व संयोजक डॉ. वेद बेनीवाल ने अपरिहार्य

कारणों से भाजपा की प्राथमिक सदस्यता को छोड़ने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि डॉ.वेद बेनीवाल ने वर्ष 2014 से 2019 तक भाजपा के प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक पद की जिम्मेदारी बखूबी निभाई।

पार्टी की प्राथमिक सदस्यता को छोड़ने के दौरान डॉ. वेद बेनीवाल ने कहा वर्ष 2014 से 2024 की समयावधि में पार्टी द्वारा दिए गए प्रत्येक दायित्व को पूर्ण निष्ठा से निभाते हुए चिकित्सक एवं रोगियों के कल्याण को प्राथमिकता देते हुए उन्हें लाभान्वित किया। अहम बात यह है कि डॉ. वेद बेनीवाल ने उपरोक्त दायित्व के अलावा भी रक्तदान, खेल एवं खिलाड़िय के उत्थान, नशे जैसी घातक सामाजिक कुरीतियों के शमन में भी अपना उत्कृष्ट योगदान दिया जो सभी के लिए प्रेरणादायी है।

डॉ. वेद बेनीवाल ने कहा कि इस दौरान प्रदेशभर के चिकित्सक समाज, पार्टी के प्रत्येक पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व सामाजिक जीवन में आमजन का अतुलनीय स्नेह और सहयोग मिला जो उनके लिए सदैव अविस्मरणीय रहेगा। डॉ.वेद बेनीवाल ने कहा कि वे राजनीतिक जीवन में उनका मार्गदर्शक बनने वाले एवं रचनात्मक सहयोग के भागी रहे सभी गणमान्यजनों का कोटि कोटि आभार व्यक्त करते हैं। डॉ. वेद बेनीवाल ने आशा व्यक्त की कि उक्त समयावधि में जुटाए गए राजनीतिक अनुभव भविष्य में उनके लिए सदैव सुखद डगर का अंश रहेंगे। डॉ. वेद बेनीवाल के मुताबिक पार्टी में रहते हुए प्रदेशभर के जिन महानुभावों का संग उन्हें मिला वे ताउम्र उनके लिए प्रेरणा पुंज रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story