सोनीपत में शिक्षा व चिकित्सा के प्रेरणास्त्रोत संजय जैन का असमय निधन
सोनीपत, 5 जनवरी (हि.स.)।
गन्नौर
में शिक्षा और चिकित्सा जगत के प्रेरणास्रोत, डॉ. संजय जैन रविवार को इस दुनिया को
अलविदा कह गए। वे मात्र 51 वर्ष के थे। दिल का दाैरा पड़ने के कारण रविवार सुबह उनका आकस्मिक
निधन हो गया। इस खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
डॉ.
संजय जैन गन्नौर के प्रयास इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर, सीता अस्पताल गन्नौर के प्रबंध
निदेशक और संजोग अस्पताल, एलडीको सिटी के डायरेक्टर के रूप में विख्यात थे। शिक्षा
और चिकित्सा क्षेत्र में उनके योगदान को अमूल्य माना जाता है। प्रयास
इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध संचालक अमित बत्रा ने उनके निधन को क्षेत्र के लिए अपूरणीय
क्षति बताया। उन्होंने कहा कि डॉ. जैन शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में एक ऊंचा मुकाम
रखते थे। उनके जाने से जो खाली जगह बनी है, उसे भर पाना असंभव है। डॉ.
जैन के परिवार में उनकी पत्नी, डॉ. सुनीरा जैन, जो एक स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं, दो
बेटियां और एक बेटा हैं। डॉ. जैन के निधन पर नगरपालिका गन्नौर के अध्यक्ष अरुण त्यागी,
मन्नत ग्रुप ऑफ होटल्स के एमडी वीरेंद्र कादियान, प्रयास स्कूल के चेयरमैन सुरेश बत्रा
समेत कई शिक्षाविद, चिकित्सक और सामाजिक व राजनीतिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपनी
संवेदनाएं प्रकट कीं। डॉ. संजय जैन उपस्थित लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए
प्रार्थना की। नम आंखों से उनको विदाई दी। उनका योगदान क्षेत्र के लोगों के लिए प्रेरणा
का स्रोत रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना