हिसार: प्रोलिफिक राइटर व एजुकेशन लीडर बने डॉ. संदीप सिंहमार

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: प्रोलिफिक राइटर व एजुकेशन लीडर बने डॉ. संदीप सिंहमार


1096 आर्टिकल व रिसर्च पेपर के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम हुआ शामिल

हिसार, 14 अप्रैल (हि.स.)। जिले के छोटे से गांव कुलाना में जन्में प्रोफेसर (डॉ.) संदीप सिंहमार को साहित्य लेखन व शिक्षा के क्षेत्र में 'प्रोलिफिक राइटर और एजुकेशन लीडर' अवॉर्ड मिला है। इसी के साथ डॉ. सिंहमार का नाम वेब बुक का रिकॉर्ड में वर्ल्ड रिकॉर्ड के तौर पर शामिल हो गया है।

इससे पहले नवंबर 2023 में डॉ. संदीप कुमार सिंहमार को शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र में ही 'द यूनाइटेड नेशंस एजुकेशनल, साइंटिफिक एंड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन' (यूनेस्को) हैडक्वाटर पेरिस में ग्लोबल टीचर अवॉर्ड-2023 से भी नवाजा जा चुका है। यूनेस्को से ग्लोबल टीचर अवार्ड प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बनने का गौरव भी डॉ. संदीप सिंहमार के ही नाम है। इसके अलावा उनका संयुक्त राष्ट्र की थीम 'विश्व शांति चाहिए, युद्ध नहीं' विषय पर अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका अक्षरवार्ता में भी शोध पेपर प्रकाशित हुआ है।

डॉ सिंहमार को परंबलुरु में आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में उच्चतर शिक्षा में सराहनीय योगदान को देखते हुए यूनेस्को व यूएनओ से प्रमाणित संस्था अमेरिकन रिसर्च काउंसिल व यूरोपीय काउंसिल फॉर हायर एजुकेशन एंड एक्रीडिटेशन यूनाइटेड किंगडम से भी इंटरनेशनल अवॉर्ड मिल चुके हैं। शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय भूमिका निभाने वाले शिक्षकों एवं शोधार्थियों को यह पुरस्कार प्रदान किया जाते है। एन.आई.आई.एल.एम. विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर एवं हिंदी विभागाध्यक्ष के तौर पर कार्यरत डॉ संदीप कुमार सिंहमार का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में शामिल होने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ) शमीम अहमद व कुलसचिव डॉ.राजीव दहिया,चेयरमैन संदीप चहल,निदेशक डॉ बलराज ढांडा व संदीप कुमार चहल व राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार के प्राचार्य डॉ रमेश आर्य ने खुशी जताते हुए डॉ संदीप सिंहमार को बधाई दी। डा.संदीप कुमार सिंहमार इंटरनेशनल काउंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग के चेयरमैन होने के साथ-साथ एन आई आई एल एम विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर हैं।

डॉ संदीप सिंहमार 400 से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए शोधपत्र प्रस्तुत कर चुके हैं। इसके अलावा 152 शोध पत्र विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं। स्वतंत्र लेखक व टिप्पणीकार के तौर पर भी उनके अब तक 1096 लेख/स्तंभ लेख व टिप्पणी विभिन्न समाचार पत्रों व संपादित पुस्तकों में प्रकाशित हो चुके हैं। वर्तमान में डॉ. सिंहमार सामरिक विषयों सहित समसामयिक मुद्दों पर अपने लेख लिखते रहते हैं। इन्हीं लेखों व उच्च शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान के आधार पर अब सम्मान मिल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

Share this story