सोनीपत: डॉ. राजकला देशवाल को बाबू बाल मुकुंद गुप्त साहित्य पुरस्कार

सोनीपत: डॉ. राजकला देशवाल को बाबू बाल मुकुंद गुप्त साहित्य पुरस्कार


सोनीपत, 19 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, पंचकूला और बाबू बाल मुकुंद गुप्त पत्रकारिता एवं साहित्य संरक्षण परिषद् रेवाड़ी के संयुक्त तत्वावधान में बाबू बाल मुकुंद गुप्त स्मृति समारोह में सोनीपत निवासी डॉ. राजकला देशवाल को बाबू बालमुकुंद गुप्त साहित्य पुरस्कार दिया गया है।

समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह, मुख्य वक्ता हरियाणा साहित्य अकादमी के पूर्व निदेशक डाॅ.चन्द्र त्रिखा और कोलकाता से पधारे बाबू बाल मुकुंद गुप्त के प्रपौत्र विमल गुप्त ने संयुक्त रूप से इस प्रतिष्ठित पुरस्कार में डॉ. राजकला देशवाल को 5100 रूपये का नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र, शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story