हिसार में बनेगा नया बस स्टैंड व सामान्य अस्पताल: डा. कमल गुप्ता

हिसार में बनेगा नया बस स्टैंड व सामान्य अस्पताल: डा. कमल गुप्ता
WhatsApp Channel Join Now
हिसार में बनेगा नया बस स्टैंड व सामान्य अस्पताल: डा. कमल गुप्ता


दोनों परियोजनाओं के लिए स्काडा जलघर के पास 52 एकड़ जगह चिन्हित

अगले दो माह के अंदर रखेंगे आधारशिला : डॉ. कमल गुप्ता

हिसार, 24 जून (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा है कि हिसार जिले के नागरिकों की नया बस स्टेंड तथा महाराजा अग्रसेन नागरिक अस्पताल भवन बनवाने की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होगी। अगले दो माह के अंदर दोनों विकास परियोजना की आधारशिला रखी जाएगी, जिसके लिए तमाम कागजी कार्रवाई तेजी से पूरी की जा रही है।

डॉ. कमल गुप्ता ने सोमवार को बताया कि नया बस अड्डा तथा महाराजा अग्रसेन नागरिक अस्पताल के भवन निर्माण के लिए शहर में स्काडा जल घर के पास 52 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है। दोनों विकास परियोजनाओं का प्रस्ताव तेजी से तैयार करवाया जा रहा है ताकि आगामी दो माह के अंदर दोनों विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी जा सके। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन नागरिक अस्पताल तथा बस अड्डे की इमारत जहां अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगी वही इन्हें वास्तुकला के हिसाब से तैयार करवाया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि नया बस अड्डा 30 एकड़ तथा महाराजा अग्रसेन नागरिक अस्पताल 22 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। इन दोनों विकास परियोजनाओं के लिए जो जगह चिन्हित की गई है, वह नागरिकों के लिए हर लिहाज से उचित रहेगी। नया बस अड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट बनने से बसों को शहर में प्रवेश करने की आवश्यकता नहीं होगी जिसके परिणामस्वरुप यात्रियों का सफर सुगम एवं सुरक्षित बनेगा वहीं उनके समय की भी बचत होगी।

विद्यार्थियों को भी मिलेगा फायदा

डॉ. गुप्ता ने कहा कि सिरसा-दिल्ली-भिवानी व अन्य कई शहरों में जाने वाले यात्रियों को अब जाम की स्थिति से दो-चार नहीं होना पड़ेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग से निकटता के कारण यात्रियों के समय की बचत होगी क्योंकि बस अब सीधी अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर सकेंगी। कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन नागरिक अस्पताल के निर्माण के लिए 22 एकड़ जगह चिन्हित की गई है। बस स्टैंड तथा नागरिक अस्पताल दोनों विकास परियोजनाओं की बिल्डिंग साथ-साथ बनेगी। इसका फायदा भी नागरिकों को मिलेगा, जो मरीज इलाज के लिए दूर दराज से आएंगे वे बस स्टैंड पर उतरते ही बिना ऑटो के पैसे खर्च किए सीधे अस्पताल में पहुंच सकेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों विकास परियोजनाओं की बिल्डिंगों के विश्व स्तरीय डिजाइन तैयार करवाएं गए हैं। दोनों विकास परियोजनाओं के लिए जमीन ट्रांसफर की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story