फरीदाबाद: निकाय मंत्री ने निगम अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

फरीदाबाद: निकाय मंत्री ने निगम अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: निकाय मंत्री ने निगम अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक


फरीदाबाद, 3 फरवरी (हि.स.)। सूरजकुंड के राजहंस कन्वेंशनल सेंटर में स्थित कॉन्फ्रेंस हाल में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने शनिवार को फरीदाबाद निगम के अधिकारियों संग बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की। वहीं निकाय मंत्री ने विभिन्न कार्यों को लेकर अधिकारियों को टागेर्ट देते हुए निश्चित समय सीमा में उन्हें पूर्ण करने हेतु दिशा-निर्देश दिए।

निकाय मंत्री ने चल रहे सूरजकुंड क्राफ्ट मेले के दौरान निगम को साफ-सफाई और विशेष सौन्दर्यीकरण का ध्यान रखते हुए स्वयं प्रेरणा से बेहतरीन कार्य करने हेतु विशेष हिदायतें भी दीं। इस दौरान निगम आयुक्त ए. मोना श्रीनिवास, अतिरिक्त आयुक्त गौरव अंतिल, चीफ इंजीनियर बीरेंदर करदम, एस ई ओमबीर, एक्सन ओमदत्त, एक्सन पदम भूषण तथा मेडिकल ऑफिसर ऑफ हेल्थ नितिश परवाल सहित विभाग के अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story