हिसार : एचएयू के रिटायर्ड वैज्ञानिक डॉक्टर हेतराम डूडी ने जीते दो पदक

हिसार : एचएयू के रिटायर्ड वैज्ञानिक डॉक्टर हेतराम डूडी ने जीते दो पदक
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : एचएयू के रिटायर्ड वैज्ञानिक डॉक्टर हेतराम डूडी ने जीते दो पदक


हिसार, 19 फरवरी (हि.स.)। एचएयू के रिटायर्ड वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर हेतराम डूडी ने 44वीं नेशनल मास्टर्स खेलकूद प्रतियोगिता में दो पदक जीते हैं। मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा पुणे (महाराष्ट्र) में आयोजित पांच दिवसीय खेलों में भाग लेते हुए डॉक्टर हेतराम डूडी ने 400 मीटर व 200 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल किये। उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

गत वर्ष नवम्बर में फिलिपींस में हुए एशियाई खेलों में हिस्सा लेकर उन्होंने 4x 400 रिले दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसी प्रकार लगातार 2020, 2022 व 2023 में क्रमशः इंफाल, चेन्नई व कोलकाता में आयोजित नेशनल खेलों में 100 200 व 400 मीटर दौड़ में गोल्ड, सिल्वर व कांस्य पदक जीतने में कामयाबी पाई। डॉ. डूडी ने सोमवार को कहा कि प्रशंसकों के प्यार की बदौलत उन्हें यह सफलता मिली है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story