गुरुग्राम: सरकार ने अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की: संजय सिंह
-नए लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पत्र, डॉ.बी. आर. अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना के कार्ड तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के दिए गए अधिकार पत्र
गुरुग्राम, 30 जून (हि.स.)।हरियाणा के पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव तथा खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय सिंह ने जिला के पात्र लाभार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं को लाभ उठाएं। इसी दिशा में आज हरियाणा सरकार द्वारा नए लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पत्र, डॉ.बी. आर. अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना के कार्ड तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अधिकार पत्र दिए गए हैं।
मंत्री संजय सिंह रविवार को मानेसर के सेक्टर-1 स्थित एचएसआईआईडीसी कम्युनिटी सेंटर में जिला स्तरीय समारोह में लाभार्थियों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता भी मौजूद रहे। पर्यावरण मंत्री ने आए हुए लाभार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के कार्य करने के तरीके अनुरूप अंतोदय की भावना के तहत अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न योजनाओं को शुरू किया गया है, ताकि अंतिम व्यक्ति को भी हर प्रकार की सुविधा मिल सकें।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, बी.आर. अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना तथा नए लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने के लिए आज हरियाणा राज्य के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। राज्य स्तरीय कार्यक्रम पानीपत में आयोजित किया गया, जहां पर मुख्यमंत्री नायाब सिंह मुख्य अतिथि रहे। संजय सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार ने हर वर्ग व हर श्रेणी को ध्यान में रखते हुए विभिन्न नीतियों व योजनाओं का क्रियान्वयन किया है ताकि हर प्रकार के व्यक्ति को लाभ मिल सकें।
मुख्य अतिथि ने लाभार्थियों को आवंटित किए कार्ड /अधिकार पत्र
कार्यक्रम मेें मुख्य अतिथि मंत्री संजय सिंह द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थी गांव भोड़ा कलां निवासी जय सिंह, अशोक कुमार, घनश्याम, मदन लाल और परमानंद को अधिकार पत्र सौंपे, जबकि गुरुग्राम जिला में इस योजना के कुल 411 लाभार्थियों को अधिकार पत्र दिए गए हैं। इसी प्रकार डॉ बी. आर. अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना के अंतर्गत सोहना खण्ड के गांव किरण की खेड़ली से जलवती तथा पटौदी खंड के गांव बासपदमका की गीता को कार्ड सौंपें गए। जिला में इस योजना के कुल 202 लाभार्थियों को कार्ड दिए गए। ऐसे ही खौह गांव से अनुबाला तथा शीला देवी को नए लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत विधवा पेंशन के पत्र सौंपे गए।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।