सोनीपत: डॉ. आशा सहरावत ने संभाला डिप्टी सीएमओ का पद

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: डॉ. आशा सहरावत ने संभाला डिप्टी सीएमओ का पद


सोनीपत, 10 सितंबर (हि.स.)। हाई कोर्ट के आदेश पर डॉ. आशा सहरावत को सोनीपत

के डिप्टी सीएमओ के पद पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया

है। उन्हें डीडीओ पावर, परिवार कल्याण चार्ज और मलेरिया विभाग सहित एचकेआरएन आरटीआई

से संबंधित अतिरिक्त कार्य सौंपे गए हैं।

मंगलवार को डॉ. सहरावत को उनकी कार्यकुशलता के लिए

ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं। इससे पहले खरखौदा में एसएमओ के पद पर रहते

हुए उन्होंने कई सुधार किए, जिनमें अस्पताल में रात्रि सेवाएं शुरू करना शामिल था।

हालांकि, कुछ स्वास्थ्य कर्मी उनके काम के तरीके से असंतुष्ट थे, जिसके चलते जुलाई

में उनके खिलाफ हड़ताल की गई। इसके बाद उनका तबादला कर दिया गया था। डॉ. सहरावत

ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जहां से उन्हें न्याय मिला और अब उन्हें सोनीपत में डिप्टी

सीएमओ का पदभार सौंपा गया है। इस मामले में कई अन्य स्वास्थ्यकर्मियों पर भी ट्रांसफर

की कार्रवाई हो चुकी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story