हरियाणा के प्रथम मुख्यमंत्री की पुत्रवधू आशा शर्मा भाजपा में शामिल
झज्जर, 31 मार्च (हि.स.)। स्वतंत्रता सेनानी व प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित भगवत दयाल शर्मा की पुत्रवधू आशा शर्मा रविवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई। रोहतक से लोकसभा सांसद और चुनाव में क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा ने उनको विधिवत रूप से पार्टी ज्वाइन करवाई। पंडित भगवत दयाल शर्मा ट्रस्ट की अध्यक्ष आशा शर्मा ने बताया कि वह पिछले काफी समय से समाजसेवा में लगी हुई थी और पंडित जबके सपनों को पूरा करने का प्रयास कर रही थी।
उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति गरीब, मजदूर के हक की है। आशा शर्मा ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नायब सैनी के कार्यों की नीति में विश्वास रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की है। आशा शर्मा ने बताया कि वो इस लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जिताने के दिन-रात मेहनत करेगी और पार्टी का प्रचार प्रसार करेगी। इस मौके पर भाजपा रोहतक लोकसभा प्रभारी राजीव जैन, जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, मनीष चेयरमैन मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/शील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।