यमुनानगर: डॉ. अंबेडकर व महात्मा फुले ने वंचित समाज को शिक्षित किया: घनश्याम दास अरोड़ा

यमुनानगर: डॉ. अंबेडकर व महात्मा फुले ने वंचित समाज को शिक्षित किया: घनश्याम दास अरोड़ा
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: डॉ. अंबेडकर व महात्मा फुले ने वंचित समाज को शिक्षित किया: घनश्याम दास अरोड़ा


-सामाजिक समरसता मंच ने डा. अंबेडकर व महात्मा फुले जयंती के उपलक्ष्य में किया पौधारोपण

यमुनानगर,11 अप्रैल (हि.स.)। सामाजिक समरसता मंच द्वारा डा. बीआर अंबेडकर जयंती, महात्मा फुले जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को स्थानीय नेहरू पार्क में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन नगर संघचालक हरेंद्र की उपस्थिति में नगर इकाई यमुनानगर द्वारा समरसता सप्ताह के तहत किया गया। इस दौरान विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, निवर्तमान मेयर मदन चौहान, समरसता मंच के विभाग संयोजक एडवोकेट सुरेंद्र कुमार ने नेहरू पार्क में कई प्रकार के पौधे रोपित किए।

नगर संयोजक अनिल सपरा ने बताया कि सामाजिक समरसता मंच द्वारा प्रदेश भर में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक महात्मा ज्योतिबा फुले व बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर जयंती को समरसता सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। समरसता सप्ताह के तहत ही स्थानीय नेहरू पार्क में पौधारोपण किया गया। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने पौधारोपण करने के बाद संबोधित करते हुए कहा की महात्मा ज्योतिबा फुले ने महिला शिक्षा वा गरीब वंचित समाज को शिक्षित करने के लिए जीवन भर संघर्ष किया। बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर व ज्योतिबा फुले दोनों ही महापुरुषों ने समाज में महिला शिक्षा, विधवा पुनर्विवाह, सती प्रथा, किसान उत्थान, अस्पृश्यता जैसी कृतियों के खिलाफ समाज का जागरण किया।

निवर्तमान मेयर मदन चौहान ने कहा कि महात्मा फुले ने सत्यशोधक समाज का गठन करके सभी जाति बिरादरियों के गरीब लोगों के लिए समान रूप से शिक्षा देने के लिए स्कूल खोले व समान शिक्षा का अवसर प्रदान किया। जिला सह संयोजक रविंद्र सैनी, नगर संयोजक अनिल सपरा, महिला आयाम जिला प्रमुख नीरू चौहान, सह प्रमुख शशि, युवा आयाम प्रांत कार्यकारी सदस्य मीनू चासवाल ने भी पार्क में पौधरोपण कर किया।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story